भारतीय महिला क्रिकेट टीम ()
बेंगलुरू, 15 मार्च (Cricketnmore): भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 72 रनों से हरा दिया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर खेलने बाद भी पांच विकेट खोकर महज 91 रन ही बना सकी।
यहा भारतीय टीम का टी-20 में सर्वोच्च स्कोर है।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजों को भारतीय टीम की गेंदबाजों में पूरे मैच में बांधे रखा। बांग्लदेश को अपने 50 रन पूरे करने के लिए 13 ओवर खेलने पड़े, इससे पहले उसके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।