स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) औऱ यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (18 सितंबर)को खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इंग्लैंड के 227 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 44.2 ओवर में 3 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 3 रन के कुल स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद स्मृति ने यास्तिका के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। इसके बाद स्मृति और हरमनप्रीत के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई। स्मृति मंधाना ने 99 गेंदों में दस चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 91 रनों की पारी खेली। वहीं यास्तिका भाटिया ने 47 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की बदौलत 50 रन बनाए।