Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्मृति मंधाना,हरमनप्रीत और यास्तिका ने ठोका अर्धशतक, भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) औऱ यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (18 सितंबर)को खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड...

Advertisement
स्मृति मंधाना,हरमनप्रीत और यास्तिका ने ठोका अर्धशतक, भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 7
स्मृति मंधाना,हरमनप्रीत और यास्तिका ने ठोका अर्धशतक, भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 18, 2022 • 11:34 PM

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) औऱ यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (18 सितंबर)को खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 18, 2022 • 11:34 PM

इंग्लैंड के 227 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 44.2 ओवर में 3 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली।

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 3 रन के कुल स्कोर पर शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद स्मृति ने यास्तिका के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। इसके बाद स्मृति और हरमनप्रीत के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई। स्मृति मंधाना ने 99 गेंदों में दस चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 91 रनों की पारी खेली। वहीं यास्तिका भाटिया ने 47 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की बदौलत 50 रन बनाए।

हरमनप्रीत कौर ने 94 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात चौके और एक छक्का जड़ा।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। रिचर्ड्स ने 61 गेंदों में नाबाद 50 रन की पारी खेली, इसके अलावा व्याट ने 50 गेंदों में 43 रन बनाए। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट, वहीं, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ और हरलीन देओल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement