Advertisement

U19 Asia Cup, 2024: टीम इंडिया ने दर्ज की 211 रन की विशाल जीत, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो 

मोहम्मद अमान  के शतक और केपी कार्तिकेय के ऑलराउंड प्रदर्शन दे दम पर भारत के अंडर -19 क्रिकेट टीम ने सोमवार (2 दिसंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अंडर 19 एशिया कप 2024 के मुकाबले में जापान को

Advertisement
U19 Asia Cup, 2024: टीम इंडिया ने दर्ज की 211 रन की विशाल जीत, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो 
U19 Asia Cup, 2024: टीम इंडिया ने दर्ज की 211 रन की विशाल जीत, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो  (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 02, 2024 • 06:03 PM

मोहम्मद अमान  के शतक और केपी कार्तिकेय के ऑलराउंड प्रदर्शन दे दम पर भारत के अंडर -19 क्रिकेट टीम ने सोमवार (2 दिसंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अंडर 19 एशिया कप 2024 के मुकाबले में जापान को 211 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में जीत का खाता खोल लिया है।  पहले मैच में भारत को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 02, 2024 • 06:03 PM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए।  जिसमें कप्तान मोहम्मद अमान ने शानदार शतक जड़ते हुए 118 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 29 गेंदों में 54 रन औ केपी कार्तिकेय ने 49 गेंदों में 57 रन बनाए। 

Trending

जापान के लिए कीफर लेक औऱ हूगो कैली ने 2-2 विकेट, चार्ल्स हिंजे औऱ आरव तिवारी ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

इसके जवाब में जापान की टीम 50 ओवर में 8 विकेट गवाकर 128 रन ही बना सकी।  हूगो कैली ने 111 गेंदों में 50 रन, चार्ल्स हिंजे ने 68 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। बल्लेबाजी करने उतरे साथ खिलाड़ियों में से सात दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत के लिए चेतन शर्मा, हार्दिक राज और केपी कार्तिकेय ने 2-2 विकेट, वहीं युदाजित गुहा ने 1 विकेट अपने खाते में डाला। 
 

Advertisement

Advertisement