मोहम्मद अमान के शतक और केपी कार्तिकेय के ऑलराउंड प्रदर्शन दे दम पर भारत के अंडर -19 क्रिकेट टीम ने सोमवार (2 दिसंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अंडर 19 एशिया कप 2024 के मुकाबले में जापान को 211 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में जीत का खाता खोल लिया है। पहले मैच में भारत को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। जिसमें कप्तान मोहम्मद अमान ने शानदार शतक जड़ते हुए 118 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 29 गेंदों में 54 रन औ केपी कार्तिकेय ने 49 गेंदों में 57 रन बनाए।
जापान के लिए कीफर लेक औऱ हूगो कैली ने 2-2 विकेट, चार्ल्स हिंजे औऱ आरव तिवारी ने 1-1 विकेट हासिल किया।