जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को टी-20 सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव (62) की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 59 रनों की शानदार साझेदारी की। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। वहीं, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी और डेरिल मिशेल को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 56 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज कप्तान शर्मा और केएल राहुल ने 31 गेंदों में 50 रनों की शानदार साझेदारी की। लेकिन, सेंटनर की एक गेंद पर राहुल एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए।