भारत ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 65 रनों से रौंदा, सूर्यकुमार के शतक के बाद दीपक हुड्डा ने गेंद (Image Source: Google)
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के तूफानी शतक के बाद दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (20 नवंबर) को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत धीमी और खराब रही। पहले ही ओवर में फिन एलेन (0) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेवोन कॉनवे ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। 25 रन के निजी स्कोर पर कॉनवे के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया लेकिन विलियंसन ने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक जड़ा।