India beat New Zealand by a massive 372 runs,biggest-ever win by runs (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के हिसाब से यह टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।
दूसरी पारी में तीसरे दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 267 रनों पर पारी समाप्त की थी और न्यूजीलैंड की टीम को जीतने के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड दस विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के गेंदबाज आर अश्विन ने 22.3 ओवर में चार विकेट लिए, जयंत यादव ने 14 ओवर में चार विकेट लिए और अक्षर पटेल ने पारी में एक विकेट लिया।