IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत, ये खिलाड़ी बने जीत के हीरो
19 सितंबर,(CRICKETNMORE)। कप्तान रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) की शानदार पारियों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एशिया कप 2018 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने 126 गेंद
19 सितंबर,(CRICKETNMORE)। कप्तान रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) की शानदार पारियों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एशिया कप 2018 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने 126 गेंद बाकी रहते हुए यह जीत हासिल की। गेंद बाकी रहने के हिसाब से यह भार की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी जीत है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रन पर ढेर कर दिया और फिर 29 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Trending
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 52, शिखर धवन ने 46, अंबाती रायडू ने नाबाद 31 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 31 रन बनाए।
पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ और फखर जमान ने एक-एक विकेट हासिल किए।
भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। उसने अपने पहले मैच में हागंकांग को 26 रन से हराया था। वहीं पाकिस्तान की टूर्नामेंट में यह पहली हार है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को आठ विकेट हराया था।
Biggest wins for Ind vs Pak (balls left):
— Deepu Narayanan (@deeputalks) September 19, 2018
126 Duabi, 2018 (Tar: 163)
105 Multan, 2006 (162)
92 Toronto, 1997 (117)
53 Dhaka, 1998 (213)#INDvPAK #AsiaCup2018