India beat pakistan by 8 wickets (Twitter)
19 सितंबर,(CRICKETNMORE)। कप्तान रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) की शानदार पारियों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एशिया कप 2018 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने 126 गेंद बाकी रहते हुए यह जीत हासिल की। गेंद बाकी रहने के हिसाब से यह भार की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी जीत है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रन पर ढेर कर दिया और फिर 29 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 52, शिखर धवन ने 46, अंबाती रायडू ने नाबाद 31 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 31 रन बनाए।