भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे T20I में 16 रनों से हराकर पहली बार जीती सीरीज,डेविड मिलर का शतक गया बे (Image Source: Google)
India vs South Africa T20I: सूर्यकुमार यादव औऱ केएल राहुल के तूफानी अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (2 अक्टूबर) को गुवाहटी में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि पहली बार भारत ने साउथ अफ्रीका को अपनी सरजमीं पर टी-20 सीरीज हराई है।
भारत के विशाल स्कोर के जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरूआत बहुत खराब रही और दूसरे ही ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा और राइली रूसो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।फिर 47 रन कुल स्कोर पर एडेन मार्करम (33 रन) के रूप में तीसरा झटका लगा।