India vs South Africa: हर्षल पटेल (4/25) और युजवेंद्र चहल (3/20) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत यहां विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस रेड्डी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी-20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 48 रन से हरा दिया। इस जीत से भारत सीरीज में 2-1 से जीवित है। वहीं, भारतीय टीम के 179 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 19.1 ओवरों में 131 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन (29) और रीजा हेंड्रिक्स (23) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से हर्षल पटेल ने चार सफलताएं लीं। वहीं, युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 38 रन बनाए। इस दौरान, कप्तान टेम्बा बावुमा (8) और रीजा हेंड्रिक्स (23) जल्द ही पवेलियन लौट गए। अगले ओवर में चहल ने रॉस्सी वैन डेर डूसन (1) को भी चलता किया, जिससे साउथ अफ्रीका को 40 रनों पर तीसरा झटका लगा।