India beat South Africa by 7 runs in 3rd T20I to clinch series ()
केपटाउन, 25 फरवरी (CRICKETNMORE)| गेंदबाजों के संघर्ष भरे प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को सात रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 2-1 से अपने नाम कर ली।
ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पूरी सीरीज में 7 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में साउथ अफ्रीका को 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हासिल करने में मेजबान टीम केवल सात रनों से चूक गई।