भारत ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर जीती T20 सीरीज, ये भारतीय बना मैन ऑफ द सीरीज
केपटाउन, 25 फरवरी (CRICKETNMORE)| गेंदबाजों के संघर्ष भरे प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को सात रन से हरा दिया। इस जीत के साथ
केपटाउन, 25 फरवरी (CRICKETNMORE)| गेंदबाजों के संघर्ष भरे प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को सात रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 2-1 से अपने नाम कर ली।
ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पूरी सीरीज में 7 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में साउथ अफ्रीका को 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हासिल करने में मेजबान टीम केवल सात रनों से चूक गई।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने अपना पहला विकेट जल्द ही गंवा दिया। रीजा हैंड्रिक्स (7) भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट हुए।
सलामी बल्लेबाज डेविड मिलर (24) ने इसके बाद कप्तान जीन पॉल ड्युम्नी (55) के साथ मिलकर 35 रनों की साझेदारी की, लेकिन यहां सुरेश रैना ने मिलर को 45 के कुल योग पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवाकर मेजबान टीम का दूसरा विकेट गिराया।