25 फरवरी, (CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और धवन और रैना की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत की पहली टी20 सीरीज जीत है।
जीत के लिए 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। ड्यूमिनी ने 41 गेंदों में 2 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली। मिडल ऑर्डर बल्लेबाज क्रिस्टियन जोनकर ने 24 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 49 रन की तूफानी पारी खेली। वह अपनी टीम को लक्ष्य के पास ले आए लेकिन जीत की दहलीज पार नहीं करा सके।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS