Advertisement

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर: भारत ने श्रीलंका को114 रनों से हराया

कोलंबो, 7 फरवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप क्वालीफायर के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले जा रहे मुकाबले में 260 रनों का लक्ष्य रखा। पी. सारा ओवल मैदान पर जारी इस मैच में टॉस

Advertisement
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर: भारत ने श्रीलंका को114 रनों से हराया
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर: भारत ने श्रीलंका को114 रनों से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2017 • 05:18 PM

कोलंबो, 7 फरवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप क्वालीफायर के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले जा रहे मुकाबले में 260 रनों का लक्ष्य रखा। पी. सारा ओवल मैदान पर जारी इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए।

भारतीय टीम का पहला विकेट मोना मेशराम के रूप में गिरा। इसके बाद सलामी बल्लेबाज दीप्ति शर्मा (54) और देविका वेद्या (89) ने दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 132 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर दीप्ति का विकेट गिरा।  OMG: टी- 20 क्रिकेट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने महज 72 गेंद पर बनाए 300 रन

दीप्ति के आउट होने के बाद देविका का साथ देने आई कप्तान मिताली राज ने नाबाद 70 रन बनाए। इस बीच देविका के रूप में टीम का तीसरा विकेट 181 के कुल योग पर गिरा।  देविका के आउट होने के बाद मिताली का साथ देने आई हरमनप्रीत कौर (20) ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाईं और 244 के कुल योग पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं। 

मिताली ने इसके बाद टीम का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और निर्धारित 50 ओवरों तक वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 10) के साथ 259 रन बनाए।  श्रीलंका के लिए उदेशिका प्रबोधिनी ने दो विकेट लिए, वहीं श्रीपाली वीराकोड्डी और इनोशी प्रियदर्शनी को एक-एक सफलता हासिल हुई। युजवेंद्र चहल इस अभिनेत्री की स्माइल पर हो जाते हैं फिदा..

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2017 • 05:18 PM

श्रीलंका की पारी केवल 145 रन पर सिमटी

Trending

260 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका महिला की पूरी टीम केवल 145 रन पर ऑल आउट हो गई जिसके तहत भारतीय महिला ने पहला क्वालीफाइंग मैच 114 रन से जीतकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। ए सी जयङ्गानि ने 30, एल ई कौशल्य 26 और गव्ह पेरेरा ने 34 रन बनाए। भारतीय महिला के तरफ से गेंदबाजी में इ बिष्ट ने 2, आर एस गायकवाड़ ने 2 विकेट चटकाए तो साथ ही डीही शर्मा को 1 विके मिला। श्रीलंकन महिला के 3 विकेट रन आउट हुए।

Advertisement

TAGS
Advertisement