Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया,सीरीज पर 3-0 से कब्जा

कप्तान कोहली के बेहतरीन नाबाद शतक की बदौलत आखिरी और पांचवे वन डे में भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर सीरीज क्लीन स्विप कर दी। सीरीज 5-0 से भारत के नाम रही। भारत ने 48.4 ओवर में 7

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 06:47 PM

16  नवंबर/रांची (Cricketnmore) । कप्तान कोहली के बेहतरीन नाबाद शतक की बदौलत आखिरी और पांचवे वन डे में भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर सीरीज क्लीन स्विप कर दी। सीरीज 5-0 से भारत के नाम रही। भारत ने 48.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। कोहली ने दो बार भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला और 126 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 139 रन की पारी खेली। यह वन डे क्रिकेट में उनका 21वां शतक है और स्कोर का पीछा करते हुए उन्होंने 19वां शतक जड़ा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 06:47 PM

जीत के लिए 287 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ टीम के दो खिलाड़ी केवल 14 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए। अजिक्या रहाणे (2 रन) और रोहित शर्मा (9 रन) को एंजेलो मैथ्यूज ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद विराट कोहली और अंबाती रायुडू ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। रायुडू ने कोहली के साथ मिलकर महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। आउट होने से पहले रायुडू ने 69 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 59 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 19 और केदार जाधव ने 20 रन की पारी खेली। 231 रन के स्कोर पर स्टुअर्ट बिन्नी और आर अश्विन का विकेट एक साथ गिरने पर भारत पर थोड़ा खतरा मंडराया लेकिन अक्षर पटेल ने कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए। पटेल ने 14 गेंदों में 17 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए अंजता मेंडिस ने 4 और मैथ्यूज ने 2 विकेट लिए। 

Trending

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ठीकठाक रही,दिलशान ने कई शानदार शॉट लगाए और दिक्कावेल्ला के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। दिलशान ने 7 चौकों की मदद से 24 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। 85 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिरने के बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और लहीरू थिरिम्माने के साथ मिलकर 128 रन जोड़े। मैथ्यूज ने 116 गेदों में 6 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 139 रन की पारी खेली और अंत तक क्रीज पर टिके रहे। कप्तान मैथ्यूज को उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। थिरिम्माने ने  52 रन की पारी खेलकर कप्तान का बखूबी साथ निभाया। भारत के लिए धवल कुलकर्णी ने 3,आर अश्विन और अक्षर पटेल ने 2-2 और स्टुअर्ट बिन्नी ने 1 विकेट लिया। 

Advertisement

TAGS
Advertisement