टीम इंडिया ने पहले टी-20 में श्रीलंका को हराया, सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से और रियान पराग ने गेंद से मचाया धमाल
India vs Sri Lanka 1st T20I: भारतीय टीम ने शनिवार (27 जुलाई) को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में
India vs Sri Lanka 1st T20I: भारतीय टीम ने शनिवार (27 जुलाई) को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। गौतम गंभीर ने बतौर कोच औऱ सूर्यकुमार यादव ने बतौर नियिमत कप्तान जीत के साथ अपने कार्यकाल की शुरूआत की है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने मिलकर शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए छह ओवर में 74 रन जोड़े। जायसवाल ने 21 गेंदों में 40 रन और गिल ने 16 गेंदों में 34 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 58 रन जोड़े, जिसमें उन्होंने आठ चौके और दो छक्के जड़े। वही ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 49 रन की पारी खेली।
Trending
श्रीलंका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
A Winning Start For Captain SKY and Coach Gautam Gambhir!#INDvSL #SLvIND pic.twitter.com/ZjxLBtp3fo
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 27, 2024
इसके जवाब श्रीलंका की शुरूआत शानदार रही, पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 84 रन की साझेदारी की। निसांका ने 48 गेंदों में सात चौकों औऱ चार छ्क्कों की मदद से 79 रन, वहीं मेंडिस ने 27 गेंदों में 45 रन की बनाए। इन दोनों के अलावा मेजबान टीम का कोई और बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। जिसके चलते श्रीलंका 19.2 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
भारत के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट, मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।