13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा एक और तूफानी पचास, टीम इंडिया को पहुंचाया अंडर 19 एशिया कप फाइनल मे (Image Source: Twitter)
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के तूफानी अर्धशतक और चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को शारजांह क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए अंडर 19 एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 21.4 ओवर में 3 विकेट गवाकर आसानी से जीत हासिल की। सूर्यवंशी टॉप स्कोरर रहे और लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 36 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद स 67 रन की पारी खेली। उनके अलावा आयुष म्हात्रे ने 34 रन और कप्तान मोहम्मद अमान ने नाबाद 25 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए कप्तान विहस थेवमिका विरन चामुदिथा प्रवीण मनीषा ने 1-1 विकेट हासिल किया।