13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा एक और तूफानी पचास, टीम इंडिया को पहुंचाया अंडर 19 एशिया कप फाइनल में
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के तूफानी अर्धशतक और चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को शारजांह क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए अंडर 19 एशिया कप...
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के तूफानी अर्धशतक और चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को शारजांह क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए अंडर 19 एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 21.4 ओवर में 3 विकेट गवाकर आसानी से जीत हासिल की। सूर्यवंशी टॉप स्कोरर रहे और लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 36 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद स 67 रन की पारी खेली। उनके अलावा आयुष म्हात्रे ने 34 रन और कप्तान मोहम्मद अमान ने नाबाद 25 रन बनाए।
Trending
श्रीलंका के लिए कप्तान विहस थेवमिका विरन चामुदिथा प्रवीण मनीषा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 46.2 ओवर में 173 रन बनाए थे। मेजबान टीम के लिए लकविन अबेसिंघे ने 69 रन और शरुजन शन्मुगनाथन ने 42 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
भारत के लिए चेतन शर्मा ने 3 विकेट, किरण क्रोमाले और आयुष म्हात्रे ने 2-2, हार्दिक राज और युदाजित गुहा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Vaibhav Suryavanshi in the last 2 matches of U19 Asia Cup:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 6, 2024
- 76* (46).
- 67 (36) (Semi Final).
- 13 Year old Vaibhav is impressing with his ball striking...!!! pic.twitter.com/mOYK6fyfcc
Also Read: Funding To Save Test Cricket
13 साल के सूर्यवंशी को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इससे पहले यूएई के खिलाफ हुए मुकाबले में 46 गेंदों में नाबाद 76 रन की पारी खेली थी। बता दें कि पिछले महीने हुए आईपीएल 2025 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था।