कोलंबो, 8 फरवरी (CRICKETNMORE): भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप क्वालिफायर में ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में थाईलैंड को नौ विकेट से मात दी। कोलंबो क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले गए मैच में जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम ने अपने खाते में 2 अंक जोड़ लिए हैं। तमिलनाडु की राजनीति पर अश्विन ने ऐसा मजाक की ट्विट कर मांगी पड़ी माफी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड की टीम भारतीय महिला गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और 29.1 ओवरों में 55 रनों पर ही सिमट गई। टीम की कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सकी। तमिलनाडु की राजनीति पर अश्विन ने ऐसा मजाक की ट्विट कर मांगी पड़ी माफी
भारत के लिए मानसी जोशी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा, शिखा पांडे को एक सफलता हासिल हुई।