एशिया कप में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया
मीरपुर (ढाका), 3 मार्च | शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के नौवें मैच में गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारतीय क्रिकेट टीम के सामने 82 रनों का लक्ष्य रखा है। यूएई ने टॉस जीतकर पहले
मीरपुर (ढाका), 3 मार्च | शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के नौवें मैच में गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारतीय क्रिकेट टीम के सामने 82 रनों का लक्ष्य रखा है। यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारत 20 ओवरों में शेमन अनवर (नाबाद 42) की पारी की बदौलत नौ विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों की किफायती गेंदबाजी के सामने यूएई की टीम जूझती नजर आई। तेज रन बटोरने के चक्कर में उसके बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए।
टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा, उस समय टीम का कुल स्कोर एक रन ही था। स्वप्निल पाटिल (1) को भुवनेश्वर कुमार ने अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन भेजा। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टीम के दो ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंच सके। अनवर के अलावा रोहन मुस्तफा ने 11 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट भुवनेश्वर ने लिए।
Trending
यूएई द्वारा दिए गए 82 रनों के छोटे से लक्ष्य को भारत ने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए थे।
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली। रोहित शर्मा (39) और शिखर धवन (नाबाद 16) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। रोहित को कादिर अहमद ने आउट किया
इसके बाद आए युवराज सिंह (नाबाद 25) ने धवन के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई।
एजेंसी