IND vs WI: भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से जीती,ये बना मैन ऑफ द मैच
3 सितंबर,नई दिल्ली। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 257 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके...
3 सितंबर,नई दिल्ली। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 257 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
टीम इंडिया से मिले 468 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 210 रनों पर ढेर हो गई। मेजबान टीम चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले सत्र में कैरेबियाई खिलाडियों ने डटकर बल्लेबाजी की और 2 विकेट गंवाकर 100 रन जोड़े। लेकिन लंच के बाद वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई औऱ 6 विकेट सिर्फ 65 रनों के अंदर ही गिर गए।
Trending
वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली, वहीं ब्लैकवुड ने 38 और कप्तान होल्डर ने 39 रन बनाए।