भारत बनाम जिम्बाब्वे ()
हरारे, 11 जून (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 169 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने 42.3 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर मैच अपने नाम किया।
भारत के लिए अपना पहला मैच खेल रहे लोकेश राहुल ने नाबाद 100 रन बनाए। इसके साथ ही वह भारत की तरफ से पदार्पण मैच में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकार्ड रोबिन उथप्पा के नाम था।
राहुल के अलावा अंबाती रायडू ने नाबाद 62 रनों का योगदान दिया।