टीम इंडिया ने बनाया गजब World Record, 148 साल में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी (Image Source: BCCI)
India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला गया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके साथ ही इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए, जिसमें शुभम गिल ने 238 गेंदों में 103 रन , रविंद्र जडेजा ने 185 गेंदों में नाबाद 107 रन, वॉशिंगटन सुंदर ने 206 गेंदों में नाबाद 101 रन और केएल राहुल ने 230 गेंदों में 90 रन की पारी खेली। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे।
पहली बार हुआ ऐसा