India Women vs South Africa Women Test: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। भारत ने 115.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। महिला टेस्ट क्रिकेट के 90 साल के इतिहास में भारत पहली टीम बनी है जिसने एक पारी मे 600 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
इससे पहले महिला टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम दर्ज था, जिसने इस साल ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट में 9 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 525 रन से आगे खेलने उतरी थी। यह पुरुष और महिला टेस्ट इतिहास में एक दिन में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था।