1 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए चौथे वन डे मैच में टीम इंडिया ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में 400 साझेदारी का आंकड़ा छूने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।
चौथे वन डे मैच में भारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने और फिर एमएस धोनी और मनीष पांडे ने शतकीय साझेदारी की। विराट (131) और रोहित (104) ने दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी की, यह भारत की 399 शतकीय साझेदारी थी। इसके बाद मनीष पांडे (50*) और एमएस धोनी (49*) ने मिलकर पांचवें विकेट 101* रन जोड़े। ये भारत की ओर से वनडे क्रिकेट के इतिहास में हुई 400वीं शतकीय साझेदारी थी। जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
इस मामले में दूसरे नंबर पर पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 366 बार शतकीय साझेदारी निभा चुके हैं।
