Advertisement
Advertisement
Advertisement

9 सालों में हुआ पहली बार ऐसा, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बदला इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

Advertisement
9 सालों में हुआ पहली बार ऐसा, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बदला इतिहास
9 सालों में हुआ पहली बार ऐसा, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बदला इतिहास (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 27, 2024 • 11:07 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैदान गीला होने के कारण मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ और भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 27, 2024 • 11:07 AM

जबकि बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव हुए हैं, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद की जगह ताइजुल इस्लाम और खालिह अहमद को मौका मिला है। इस मैच में बॉलिंग चुनकर कप्तान रोहित शर्मा ने 9 साल का इतिहास भी बदल दिया। दरअसल, पिछले 9 सालों में ये पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय कप्तान ने होम टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Trending

अब रोहित का ये फैसला सही साबित होता है या गलत, ये तो आने वाले कुछ दिनों में ही पता चल पाएगा लेकिन इतना तय है कि रोहित ने ये फैसला ओवरकास्ट कंडीशंस को देखकर लिया। अब भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट यही दुआ कर रहे होंगे कि भारतीय गेंदबाज़ इन परिस्थितियों का फायदा उठाएं और शुरुआती विकेट हासिल करें।

इस टेस्ट के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग) XI): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Advertisement

Advertisement