मेलबर्न रेनेगेड्स को बड़ा झटका, हरमनप्रीत कौर ने इस कारण महिला बिग बैश लीग से नाम लिया वापस (Image Source: Google)
पीठ की चोट के चलते भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) महिला बिग बैश लीग (WBBL) से बाहर हो गई हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के जनरल मैनेजर जेम्स रोसेनगार्टन ने कहा, "हरमनप्रीत पिछले साल हमारे लिए शानदार रहीं थी और हम इस सीजन उन्हें अपनी टीम के साथ देखना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से वह चोट के कारण बाहर हो गई हैं।"
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत केवल पहले दो मैचों से बाहर होने वाली थी क्योंकि वह भारत की सातवीं एशिया कप जीत में शामिल थी। रेनेगेड्स के कोच साइमन हेल्मॉट को उम्मीद थी कि हरमनप्रीत एशिया कप फाइनल के बाद पूर्ण सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में उनके कार्यभार का ध्यान रखा जाएगा।
पिछले ह़फ्ते इंग्लैंड की बल्लेबाज ईव जोंस को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा गया था।