Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हराया

  कोलंबो, 15 फरवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 206 रनों

Advertisement
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में साउथ अफ्रीका को 49 रनों
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में साउथ अफ्रीका को 49 रनों ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 15, 2017 • 07:52 PM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 15, 2017 • 07:52 PM

कोलंबो, 15 फरवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 206 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे द. अफ्रीका की टीम हासिल नहीं कर पाई और 156 पर सिमट गई।  भारतीय टीम ने मोना मेशराम (55) और कप्तान मिताली राज (64) की अर्धशतकीय पारी की मदद से आठ विकेट पर 205 रन बनाए। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए मारिजाने काप और अयाबोंगा खाका ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा, शबनम इस्माइल और डाने वान को एक-एक सफलता हासिल हुई।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के लिए तृषा चेट्टी ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। इनके अलावा, कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक पाई।  VIDEO: टी- 20 टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने किया धमाल, जमाए लगातार तीन छक्के

भारत के लिए शिखा पांडे ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। एकता बिष्ट ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक-एक सफलता हासिल की।  भारतीय टीम की कप्तान मिताली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ अपने खाते में दो अंक जोड़ लिए हैं। इस वजह से अश्विन को बांग्लादेश के इस खिलाड़ी से लेना पड़ा ऑटोग्राफ

विश्व कप क्वालीफायर में खेले गए एक अन्य मैच में बांग्लादेश ने आयरलैंड को सात विकेट से हराया, वहीं श्रीलंका ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया। विश्व कप क्वालिफायर का फाइनल मैच 21 फरवरी को खेला जाएगा। आगे क्लिक करके जानें भारतकी महिला क्रिकेटर मिताली राज ने किस तरह से रचा ऐतिहासिक कारनामा

Trending

 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कमाल करते हुए आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। इसके अलवा दीप्ति श्रमा और थिरूष कामिनी की जोड़ी भी अपने रैंकिंग में सुधार करते हुए 38 और 41 वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement