एजबेस्टन में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो पिछले 93 सालों में कभी नहीं हुआ था। शुभमन गिल की शानदार पारी की बदौलत भारत ने इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 1000 से ज्यादा रन बना दिए। इससे पहले टेस्ट इतिहास में सिर्फ चार ही टीमों ने ऐसा कारनामा किया है।
टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में इतिहास रच दिया। पहली पारी में 587 रन बनाने के बाद जब भारत ने (शनिवार, 5 जुलाई) को दूसरी पारी में 427/6 पर पारी घोषित की, तो दोनों पारियों को मिलाकर टीम का कुल स्कोर 1014 रन पहुंच गया। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत का अब तक का सबसे बड़ा मैच टोटल है।
शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 162 गेंदों में 161 रन ठोके और भारत को 1000 रन के ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचाया। इससे पहले भारत का किसी एक टेस्ट मैच में सर्वोच्च कुल योग 916 रन था, जो साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बना था। टेस्ट क्रिकेट के के इतिहास में अब तक सिर्फ पांच ही टीमें हैं जिन्होंने किसी एक टेस्ट मैच में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। और अब भारत भी इस बेहद खास क्लब का हिस्सा बन गया है।