Cricket Image for टीम इंडिया के खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए पहुंचे साउथम्पटन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस (Image Source: Google)
भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम साउथम्पटन पहुंच चुकी है जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। टीम ने यहां पहुंचने के बाद होटल में चेकइन कर लिया है जहां वह क्वारंटीन में रहेगी। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने होटल के कमरे की
बालकॉनी की तस्वीर पोस्ट की। साहा ने ट्वीट कर लिखा, "यह हमारे कमरे की बालकॉनी का दृश्य है।"
That’s our view from the room balcony..Your thoughts? @BCCI pic.twitter.com/0OB0kpwnOY
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) June 3, 2021
पुरुष टीम को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलना है। न्यूजीलैंड फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है।