India did not respect Test cricket says England former cricketer Paul Newman (Image Source: AFP)
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पॉल न्यूमैन (Paul Newman) ने भारतीय कैंप में कोरोना मामले सामने आने के कारण मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के रद्द होने को लेकर भारतीय क्रिकेटर, बीसीसीआई और आईपीएल को निशाने पर लिया। भारत के सहायक फिजियो योगेश परमार पांचवें टेस्ट के पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके कारण मैच को रद्द किया गया था।
न्यूमैन ने कहा कि भारत ने इस सीरीज का सम्मान नहीं किया और उन्होंने चौथे टेस्ट से पहले कोविड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करके टेस्ट क्रिकेट का सम्मान नहीं किया।
उन्होंने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, "अगर भारत के अधिकांश खिलाड़ी अमीर टूर्नामेंट की शुरूआत के लिए दुबई नहीं जा रहे होते तो पहले दिन खेल को सुबह रद्द नहीं किया जाता।"