महिला वर्ल्ड कप: भारत ने टॉस जीता, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया बल्लेबाजी का फैसला
डर्बी, 20 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने गुरुवार को काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उल्लेखनीय
डर्बी, 20 जुलाई (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने गुरुवार को काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई और इसी कारण यह मैच अब 42 ओवर का हो गया है।
इस स्थिति में दो गेंदबाज नौ-नौ ओवर तक गेंदबाजी कर सकेंगे, जबकि तीन गेंदबाज आठ ओवर से अधिक तक गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। पहला पावप्ले नौ ओवरों का होगा, जबकि बल्लेबाजी पावरप्ले चार ओवरों तक सीमित कर दिए गए हैं।
Trending
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। इससे पहले, 18 जुलाई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया था। इसमें इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से मात देकर फाइनल में कदम रखा।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में अगर भारतीय टीम जीत हासिल करती है, तो वह दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करेगी। इससे पहले भारत ने 2005 में मिताली राज की ही कप्तानी में फाइनल में जगह बनाई थी।
इस मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग ने वापसी की है। वह रचेल हाइनेस के स्थान पर टीम में आई हैं।
श्रीलंका दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए आई बहुत बुरी खबर
टीम :
भारत : मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव।
आस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, निकोल बोल्टन, एलिस पैरी, एलिस विलानी, एलेक्स ब्लैकवेल, एल्सा हिली, एशेल गार्डनर, जेस जोनासेन, मेगन शट और क्रिस्टन बीम्स।