टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया के 19 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, 1 साल में सबसे ज्यादा मैच (Image Source: Google)
भारतीय टीम ने मंगलवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह 12 साल बाद है जब भारत ने अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज हराई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 99 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 3 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली।
एक साल में सबसे ज्यादा जीत