हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी, ये टीम जीतेगी भारत में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (Image Credit: Twitter)
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम दुनिया की बेस्ट टी-20 इंटरनेशनल टीम है और अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की सबसे प्रबल दावेदार है।
हरभजन का यह बयान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को टी-20 सीरीज मे मिली जीत के बाद आया है। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। शुक्रवार को भारत ने रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र के दम पर 11 रन से जीत हासिल की थी। वहीं रविवार को रविंद्र जडेजा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के दम पर 195 रनों का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।
हरभजन के अनुसार आईपीएल में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने से फायदा हुआ है। इससे युवा खिलाड़ियों को दबाव में खेलने का अनुभव मिला है।