Advertisement
Advertisement
Advertisement

महिला T20 वर्ल्ड कप: शफाली वर्मा की धमाकेदार पारी,भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 134 रन का टारगेट

मेलबर्न, 27 फरवरी| मध्यक्रम की नाकामी के चलते भारतीय महिला टीम यहां जंक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए के अपने तीसरे मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 133

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 27, 2020 • 11:27 AM
Shafali Verma
Shafali Verma (Twitter)
Advertisement

मेलबर्न, 27 फरवरी| मध्यक्रम की नाकामी के चलते भारतीय महिला टीम यहां जंक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए के अपने तीसरे मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 133 रन ही बना सकी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ओपनर शफाली वर्मा की शानदार 46 रनों की पारी के बावजूद भारतीय टीम को निर्धारित ओवरों में बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया।

शानदार फार्म में चल रही शफाली ने 34 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा तानिया भाटिया ने 25 गेंदों का सामना करने के बाद तीन चौकों के सहारे 23 रन जुटाए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी करके टीम को थोड़ी मजबूती दी।

Trending


वहीं, स्मृति मंधाना ने 11 और जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 10 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बार फिर विफल रही आरै केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गई। वह बांग्लादेश के खिलाफ आठ और आस्टेलिया के खिलाफ केवल दो ही रन बना पाई थी।

दीप्ति शर्मा ने आठ, वेदा कृष्णामूर्ति ने छह, शिखा पांडे ने नाबाद 10 और राधा यादव ने 14 रनों का योगदान दिया। शिखा और राधा ने आठवें विकेट के लिए 22 रन जोड़कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड की ओर से रोजमैरी माइर और एमिला केर ने दो-दो जबकि कप्तान सोफी डिवाइन, लेघ केस्पारेक और लिया ताहुहु ने एक-एक विकेट चटकाए।
 


Cricket Scorecard

Advertisement