India vs Australia 1st Test Day 1 Report: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। पहली पारी में भारत अभी भी 100 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर रोहित औऱ रविचंद्रन अश्विन नाबाद पवेलियन लौटे। रोहित ने 56 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बना लिए हैं।
ऱोहित ने दिखाया दम
पहली पारी में भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही और रोहित ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। इस साझेदारी में अधिकतर रोहित के बल्ले से आए। पहले दिन भारत को एकमात्र झटका राहुल के रूप में लगा, जिन्हें डेब्यू मैच खेल रहे 22 साल के स्पिनर टॉड मर्फी ने अपना शिकार बनाया। राहुल ने 71 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 20 रन बनाए।