टॉस ना होने के कारण भारत के पास प्लेइंग XI बदलने का मौका, फील्डिंग कोच ने बताई क्या हो सकती है रणनीति
भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले का पहला दिन बारिश से धूलने के बावजूद टीम पहले से घोषित अंतिम एकादश के साथ उतर
भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले का पहला दिन बारिश से धूलने के बावजूद टीम पहले से घोषित अंतिम एकादश के साथ उतर ही सकती है।
टीम इंडिया ने गुरूवार को ही खिताबी मुकाबले के लिए एकादश का ऐलान कर दिया था। लेकिन पहले दिन बारिश के कारण मुकाबले का टॉस भी नहीं हो सका जिसकी वजह से दोनों टीमों के पास एकादश बदलने का मौका है। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम ने एकादश घोषित नहीं किया है।
Trending
श्रीधर ने मीडिया से कहा, "मेरे ख्याल जिस एकादश का चयन किया गया है उसे वातावरण और पिच को देखते हुए ही चुना गया है। मेरे अनुसार, यह वह एकादश है जो किसी भी परिस्थिति में बेहतर कर सकती है। यह मेरा मानना है।"