Advertisement

हर मामले में भारत पाकिस्तान से वर्ल्ड टी- 20 में आगे

भारत और पाकिस्तान के बीच टी- 20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्ड पर खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच टी- 20 क्रिकेट में कुल 7 टी- 20 मैच खेले गए हैं जिसमें 4 मैच

Advertisement
हर मामले में भारत पाकिस्तान से आगे
हर मामले में भारत पाकिस्तान से आगे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 19, 2016 • 03:12 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच टी- 20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्ड पर खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच टी- 20 क्रिकेट में कुल 7 टी- 20 मैच खेले गए हैं जिसमें 4 मैच वर्ल्ड टी- 20 में खेले गए हैं।  यहां जानें भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच का पूरा लेखा जोखा..

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 19, 2016 • 03:12 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच टी- 20 मुकाबले

Trending

भारत और पाकिस्तान के खिलाफ अबतक कुल 7 टी- 20 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 5 मैच जीते हैं तो वहीं पाकिस्तान की टीम 1 मैच जीतने में सफल रही है। 1  मैच बेनतीजा संपन्न हुआ था।

वर्ल्ड टी- 20 में भारत औऱ पाकिस्तान

वर्ल्ड टी- 20 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 4 मैच हुए हैं जिसमें भारत ने अजेय साबित होते हुए सभी मैच जीतने में सफल रहा है।

भारत औऱ पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच का लेखा – जोखा

14- 9 – 2007, डरबन में हुआ भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच टाई रहा था।

24-9-2007, जोहानसवर्ग में खेले गए मैच में भारत ने 5 रन से पाकिस्तान को हराया था।  

30-9-2012, कोलंबो में खेले गए मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज करी थी।  

25-12-2012, बेंगलुरु में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया।

28-12-2012, अहमदाबाद, भारत ने 11 रन से जीत दर्ज करी थी

21-3-2014, मीरपुर में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज करी थी।

27-2-2016,  मीरपुर में खेले गए मैच में भारत ने एक बार फिर कमाल करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज करी थी।

बल्लेबाजी रिकॉर्ड

विराट कोहली (भारत)- 199

मोहम्मद हाफिज( पाकिस्तान)- 151

सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

भारत: विराट कोहली 78* ;कोलंबो(30-9-2012

पाकिस्तान: मोहम्मद हाफिज 61; बेंगलुरु; 25-12-2012

सर्वाधिक छ्क्के

भारत: युवराज सिंह ने 8 सर्वाधिक छक्के जमाए हैं

पाकिस्तान: मिस्बाह उल हक, 5 छक्के (2 पारियों में), मोहम्मद हाफिज, 5 छक्के, 6 पारियों में

गेंदबाजी रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा विकेट

गेंदबाज,   मैच, विकेट, औसत, बेस्ट

पाकिस्तान: उमर गुल, मैच- 6 , विकेट,  11 औसत 16.18, बेस्ट बॉलिंग 4/37

भारत: इरफान पठान,  3- मैच, 6 विकेट , औसत, 11.00, बेस्ट- 3/16

बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस

पाकिस्तान: मोहम्मद हाफिज, 4/18, डरबन (14-9-2007)

भारत: हार्दिक पांड्या, 3/8 , ढाका- (27-2-2016)

सर्वाधिक पार्टनरशिप

पाक: 106 (चौथे विकेट क लिए) मोहम्मद हाफिज/शोएब मलिक बेंगलुरु; 25-12-2012

भारत: 97 (चौथे) युवराज सिंह/धोनी, अहमदाबाद; 28-12-2012

Advertisement

TAGS
Advertisement