Advertisement

अंजिक्य रहाणे के शतक से टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 30 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा

भारत ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 82 रनों की बढ़त ले ली है। 1985 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती

Advertisement
India has taken the lead in 2 Tests in Australia for the first time since 1985-86
India has taken the lead in 2 Tests in Australia for the first time since 1985-86 (Team India Captain Ajinkya Rahane)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 27, 2020 • 01:21 PM

भारत ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 82 रनों की बढ़त ले ली है। 1985 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में बढ़त ली हो। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर आउट कर दिया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 27, 2020 • 01:21 PM

कप्तान अंजिक्य रहाणे की नाबाद 104 रनों की पारी दे दम पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं। रहाणे के साथ रविंद्र जडेजा नाबाद 40 पर पर पवेलियन लौटेय़। 

Trending

इस टेस्ट मैच से पहले भारत ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त ले ली थी।

इससे पहले 1985-86 में भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बढ़त ली थी। उसने ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 381 रनों के जवाब में 520 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न में उसने ऑस्ट्रेलिया के 262 के स्कोर के जवाब में 445 रन बनाए थे। दोनों मैच हालांकि ड्रॉ पर समाप्त हुए थे।

उस दौरे का तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला गया था और इस मैच में भी भारत ने बढ़त ली थी। भारत ने चार विकेट पर 600 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 396 रनों पर ऑल आट कर दिया था। यह मैच भी ड्रॉ रहा था।
 

Advertisement

Advertisement