ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में भारत की टीम की होगी जीत, सामने आया ऐसा दिलचस्प समीकरण
25 नवंबर। सिडनी में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड भारत की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है तो वहीं
25 नवंबर। सिडनी में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड
भारत की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। स्कोरकार्ड
Trending
मिशेल स्टार्क की दो साल के बाद टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
आपको बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में भारत की टीम द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में कभी भी तीसरा मैच नहीं हारी है। यानि ये देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में भारत की टीम अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रख पाएगी या नहीं।
India have never lost the third match of a bilateral T20I series:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 25, 2018
Bt Aus by 7 wkts, 2016
Bt SL by 9 wkts, 2016
Bt Zim by 3 runs, 2016
Bt Eng by 75 runs, 2017
Bt NZ by 6 runs, 2017
Bt SL by 5 wkts, 2017
Bt SA by 7 runs, 2018
Bt Eng by 7 wkts, 2018
Bt WI by 6 wkts, 2018#AUSvIND
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्य, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, के खलील अहमद, जसप्रीत बुमरा
ऑस्ट्रेलिया: डी आर्सी शॉर्ट, हारून फिंच (कप्तान), क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैकडर्मॉट, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), नाथन कॉल्टर-नाइल, मिशेल स्टार्क, एंड्रयू टाई, एडम ज़म्पा