India have won the toss and have opted to bat vs Essex (Twitter)
25 जुलाई,(CRICKETNMORE) अभ्यास मैच के तीसरे दिन एसेक्स की टीम ने अपनी पारी 8 विकेट पर 359 रन बनाकर घोषित कर दी है। भारत के तरफ से उमेश यादव ने ढ़ाया कहर एक 4 विकेट निकाल लिए हैं तो वहीं इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए हैं। शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला है।
भारत की टीम एसेक्स से 36 रन आगे है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
दूसरी पारी में भारत के लिए ओपनिंग केएल राहुल और शिखर धवन ने की। एक बार फिर शिखर धवन कोई खास कमाल नहीं कर पाए और बिना कोई रन बनाए बोल्ड आउट हो गए।