प्रैक्टिस मैच (तीसरा दिन): दूसरी पारी में एक बार फिर फेल हुए शिखर धवन, फैन्स हुए खफा
25 जुलाई,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एसेक्स के खिलाफ चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड दोनों टीमें
25 जुलाई,(CRICKETNMORE) अभ्यास मैच के तीसरे दिन एसेक्स की टीम ने अपनी पारी 8 विकेट पर 359 रन बनाकर घोषित कर दी है। भारत के तरफ से उमेश यादव ने ढ़ाया कहर एक 4 विकेट निकाल लिए हैं तो वहीं इशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए हैं। शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला है।
भारत की टीम एसेक्स से 36 रन आगे है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
Trending
दूसरी पारी में भारत के लिए ओपनिंग केएल राहुल और शिखर धवन ने की। एक बार फिर शिखर धवन कोई खास कमाल नहीं कर पाए और बिना कोई रन बनाए बोल्ड आउट हो गए।
धवन को मैथ्यू क्विन ने क्लिन बोल्ड आउट किया।
WICKET!
— BCCI (@BCCI) July 27, 2018
Shikhar Dhawan bowled by a beauty from Matt Quinn and he goes without scoring. #TeamIndia 4/1
KL Rahul and Shikhar Dhawan to begin the proceedings for #TeamIndia in the 2nd innings of the warm-up game.#ESSvIND
— BCCI (@BCCI) July 27, 2018
दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही दिनेश कार्तिक 82 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने भी अपने अर्धशतक बनाया और 51 रन बनाकर आउट हुए।
आपको बता दें कि भारत की टीम पहली पारी में 395 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। ऋषभ पंत 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरे दिन एसेक्स की टीम ने बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है, अबतक तीन विकेट गिर गए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पहले दिन का खेल खत्म होने तक दिनेश कार्तिक की शानदार पारी से टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंच गयाथा। देखें पूरा स्कोरकार्ड
मुरली औऱ कोहली के शानदार अर्धशतकों के बाद केएल राहुल और दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया क् स्कोर को 200 के पार पहुंचाया है। टीम इंडिया का पांचवां विकेट 147 रन के स्कोर पर गिरा, जिसके बाद इन दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए अब तक 70 रन जोड़ लिए हैं।
विराट कोहली 68 रन बनाकर पॉल वॉल्टर की गेंद पर आउट हुए। अपनी पारी में कोहली ने 12 शानदार चौके जमाए। भारत के 5 विकेट अबतक गिर गए हैं।
प्रैक्टिस मैच के पहले दिन लंच के समय तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए थे। लंच के समय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 33 रन और विराट कोहली 32 रन बनाकर नाबाद थे।
इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाकर भारतीय पारी के संभाल लिया है। दोनों ने मिलकर अबतक चौथे विकेट के लिए 90 रन की पार्टनरशिप करी। लेकिन मुरली विजय 53 रन बनाकर पॉल वॉल्टर की गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए हैं। केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए हैं।
भारत की शुरूआत बहुत खराब रही और दो विकेट सिर्फ 5 रन के स्कोर पर गिर गए। शिखर धवन खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 1 रन बनाए। इसके बाद अंजिक्या रहाणे 17 रन बनाकर आउट हुए।
एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम की काफी खराब शुरूआत हुई है।
टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बिना खाता खोले, चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं रहाणे 47 गेंद पर 17 रन बनाकर हुए आउट। भारत का स्कोर 3 विकेट पर 44 रन पहुंचा। विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने आए।
Second boundary for the Indian captain now as he plays it late and guides the ball past the wicket-keeper.#TeamIndia 59/3
— BCCI (@BCCI) July 25, 2018
Virat 10
Vijay 27#ESSvIND
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एसेक्स के खिलाफ चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मुरली विजय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
एसेक्स: टॉम वेस्टले (कप्तान), हारून बियर्ड, निक ब्राउन, वरुण चोपड़ा, मैट कॉलस, मैट डिक्सन, जेम्स फोस्टर (विकेटकीपर), डेन लॉरेंस, अरोन निज्जर,ऋषि पटेल, माइकल पेपर (विकेटकीपर), मैट क्विन, पॉल वॉल्टर।
This guy’s not bad at cricket...
— Essex Cricket (@EssexCricket) July 25, 2018
50 up for @imVkohli off 67 balls! #ESSvIND pic.twitter.com/CS6ObCNweT