Advertisement

टेस्ट रैंकिंग: भारत नंबर-2 पर कायम, साउथ अफ्रीका छठे स्थान पर खिसका

दुबई, 3 मई (Cricketnmore) : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा मंगलवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है लेकिन दक्षिण अफ्रीका को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह छठवें स्थान पर आ गया

Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 03, 2016 • 07:50 PM

दुबई, 3 मई (Cricketnmore): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा मंगलवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है लेकिन दक्षिण अफ्रीका को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह छठवें स्थान पर आ गया है। आईसीसी के अनुसार, वार्षिक गणना के मुताबिक (जिसमें 2012-13 का प्रदर्शन नहीं जोड़ा गया है और 2014-15 के प्रदर्शन का 50 फीसदी हिस्सा लिया गया है) भारत तीसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान से एक अंक आगे है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 03, 2016 • 07:50 PM

भारत ने आखिरी बार नंबवर-दिसंबर 2015 में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेली थी। 

Trending

आस्ट्रेलिया, भारत से छह अंक के फासले के साथ पहले स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान से खिसक कर छठवें स्थान पर आ गई है। दक्षिण अफ्रीका को यह नुकसान इसलिए उठाना पड़ा है क्योंकि 2012-13 में उसकी इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान पर मिली जीतों को इसमें नहीं जोड़ा गया है। 

पाकिस्तान को 2012-13 में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली हार के इस गणना में ना जुड़ने का फायदा हुआ है। जबकि 2014-15 में श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से मिली हार को 50 फीसदी हिस्सा ही इस वार्षिक गणना में जोड़ा गया है। 

ताजा रैंकिंग में वेस्टइंडीज को भी नुकसान उठाना पड़ा है। वेस्टइंडीज ने हालांकि अपना आठवां स्थान कायम रखा है, लेकिन उसके 76 की जगह 65 अंक रह गए हैं।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement