नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 25 जुलाई (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (83-7) की बेहतरीन फिरकी की मदद से सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविवार को वेस्टइंडीज को एक पारी और 92 रनों से हरा दिया। भारत ने गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली (200) और रविचंद्रन अश्विन (113) की बेहतरीन पारियों की मदद से अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 566 रनों पर घोषित कर दी थी। अनुष्का ने दिया कोहली को विराट धोखा, किसी औऱ से कर ली सगाई।
कोहली कप्तान के तौर पर विदेश में दोहरा लशतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं। साथ ही वह कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज हैं।
इसके बाद उसने उमेश यादव और मोहम्मद समी के चार-चार विकेटों की मदद से मेजबान टीम की पहली पारी 243 रनों पर सीमित करते हुए उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर किया था।