OMG: विराट कोहली ने की भूल, इस गलती के कारण भारत को चुकाना पड़ी भारी कीमत ()
10 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE)। हैदराबाद में चल रहे एक मात्र टेस्ट मैच में भारत की टीम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 687 रन बनाए। जिसके जबाव में बांग्लादेश की टीम ने अबतक 33 रन पर 1 विकेट गिर गए हैं। पूरा स्कोरकार्ड
भारत की टीम ने एक तरफ जहां विशाल स्कोर बनाकर धमाका किया तो वहीं एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनानें से चुक गए हैं। भारत की टीम ने 687 रन पर घोषित की जिससे भारत टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनानें से चुक गया है। VIDEO: जब साहा का आसान सा स्टंप छोड़कर मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश की टीम को पहुंचाया हाशिये पर
यदि भारत की टीम 13 रन और बनाकर 700 रन पर पारी घोषित कर लेती तो भारत टेस्ट क्रिकेट में लगातार 2 पारियों में 700 रन बनानें वाली पहली टीम बन जाती।