कोलकाता टेस्ट मैच में दिखा हिट मैन का कमाल, भारत ने बनाई 339 रनों की बढ़त
कोलकाता, 2 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 227 रन बना
कोलकाता, 2 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं। भारत को अब तक 339 रनों की बढ़त मिल चुकी है। भारत की ओर से दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 82 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान विराट कोहली ने 45 और स्थानीय खिलाड़ी रिद्धिमान साहा नाबाद 39 रनों का योगदान दिया। रोहित ने 132 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाए। साहा अब तक 87 गेंदों पर तीन चौके लगा चुके हैं। भारत ने 63.2 ओवरों का सामना किया है।
फाफ डु प्लेस्सिस ने रचा वनडे में बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
भारत ने अब तक सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (7), शिखर धवन (17), चेतेश्वर पुजारा (4) अंजिक्य रहाणे (1), कोहली और रविचंद्रन अश्विन (5) के विकेट गंवाए हैं। भारतीय पारी के तीसरे ओवर में ट्रेंट बाउल्ट की एक गेंद धवन के हाथ के अंगूठे पर लगी थी। धवन को एक्सरे के लिए ले जाया गया है।
BREAKING: रोस टेलर ने कोहली को कहा ऐसा और अंपायर को दी गाली, देखिए वीडियो
कीवी पारी को 204 रनों पर समेटने के बाद भारत ने खराब शुरुआत की। मेजबान टीम को दिन का पहला झटका मैट हेनरी ने दिया। हेनरी ने विजय को 12 के कुल योग पर मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजा।
Trending