Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत की टी-20 में शीर्ष रैंकिंग दांव पर

मुंबई, 7 फरवरी | श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों की श्रृंखला में मेजबान भारत की शीर्ष रैंकिंग दांव पर होगी और शीर्ष पर बने रहने के लिए भारत को यह श्रृंखला हर हाल में जीतनी

Advertisement
भारत की टी-20 में शीर्ष रैंकिंग दांव पर
भारत की टी-20 में शीर्ष रैंकिंग दांव पर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2016 • 10:11 PM

मुंबई, 7 फरवरी | श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों की श्रृंखला में मेजबान भारत की शीर्ष रैंकिंग दांव पर होगी और शीर्ष पर बने रहने के लिए भारत को यह श्रृंखला हर हाल में जीतनी होगी। श्रीलंका के खिलाफ यह श्रृंखला बुधवार को पुणे में होने वाले पहले मैच से शुरू हो रही है।

पिछले सप्ताह आस्ट्रेलिया का श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने के बाद भारत ने सात स्थान की छलांग लगाते हुए शीर्ष पर पहुंची भारतीय टीम को शीर्ष पर बने रहने के लिए श्रीलंका को श्रृंखला में हराना होगा। दूसरी ओर श्रीलंका भी यदि श्रृंखला 2-1 से जीत लेती है तो वह शीर्ष पर पहुंच जाएगी और भारत तीसरे स्थान पर फिसल जाएगा।

श्रीलंका यदि सीरीज 3-0 से अपने नाम करने में सफल रहता है तो महेंद्र सिंह धौनी की टीम फिर से सातवें पायदान पर लुढ़क जाएगी। वहीं यदि भारत यह सीरीज 2-1 से जीतता है तो वह शीर्ष पर बना रहेगा, हालांकि श्रीलंका भी एक स्थान ऊपर चौथे पायदान पर पहुंच जाएगा।

भारत की मेजबानी में ही होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में सिर्फ चार सप्ताह शेष रह गए हैं। ऐसे में यह श्रृंखला भारत की तैयारी के लिए बेहद अहम है। दोनों ही टीमें इस सीरीज को जीतकर न सिर्फ ऊंचे मनोबल के साथ बल्कि शीर्ष रैंकिंग टीम के तमगे के साथ विश्व कप में प्रवेश करना चाहेंगी। भारत ने हालांकि अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एशिया कप और विश्व कप से पहले आराम देने का फैसला किया है।

आगामी टी-20 श्रृंखला के बाद दोनों टीमें बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाली एशिया कप में भी खेलेंगी। आठ मार्च से तीन अप्रैल के बीच होने वाले एशिया कप में श्रीलंका अपना खिताब बचाने उतरेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2016 • 10:11 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement