Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी 2 टी-20 के लिए भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान,देखें पूरी टीम

मुंबई, 28 सितंबर | साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाकी के बचे दो मैचों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)

Advertisement
Indian Women Cricket Team
Indian Women Cricket Team (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 28, 2019 • 11:23 PM

मुंबई, 28 सितंबर | साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाकी के बचे दो मैचों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 28, 2019 • 11:23 PM

अखिल भारतीय महिला चयन समिति की अध्यक्ष हेमलता काला ने बयान में कहा, "चयन समिति ने फैसला लिया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले बाकी के बचे दो मैचों के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।"

Trending

सीरीज के दो मैचों में से पहले मैच में भारत ने 11 रनों से जीत हासिल की थी जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। तीसरा मैच रविवार को और चौथा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। आखिरी मैच गुरुवार को होगा।

सीरीज के सभी मैच सूरत में खेले जा रहे हैं।

टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेम्मिाह रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूजा वास्त्रकार, वेदा कृष्णामूर्ति, हरलीन देयोल, अनुजा पाटिल, शेफाली वर्मा, राधा यादव, मानषी जोशी।
 

Advertisement

Advertisement