Advertisement

ब्रिस्बेन टेस्ट : गिल ने खेली करियर की बेहतरीन पारी, आखिरी सेशन में भारत को जीतने के लिए चाहिए 145 रन

भारत ने यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चायकाल तक तीन विकेट खोकर 183 रन बना

Advertisement
Cricket Image for ब्रिस्बेन टेस्ट : गिल ने खेली करियर की बेहतरीन पारी, आखिरी सेशन में भारत को जीतने
Cricket Image for ब्रिस्बेन टेस्ट : गिल ने खेली करियर की बेहतरीन पारी, आखिरी सेशन में भारत को जीतने (Image Credit : Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 19, 2021 • 10:52 AM

रहाणे और पुजारा ने फिर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। 167 के कुल स्कोर पर हालांकि पैट कमिंस की गेंद रहाणे के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टिम पेन के दस्तानों में चली गई। रहाणे ने 22 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए।

रहाणे के बाद आए पंत ने अभी तक शांत बल्लेबाजी की है और 23 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए हैं। पुजारा भी विकेट पर टिके हुए हैं। उन्होंने 168 गेंदों का सामना किया है और अभी तक सिर्फ 43 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए हैं।

भारत ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के चार रनों से की थी। रोहित से एक बड़ी और जिम्मेदारी भरी पारी की उम्मीद थी, लेकिन दिन के सातवें ओवर में ही वह कमिंस का शिकार हो गए। उनके जाने के बाद गिल और पुजारा ने पहले सत्र में भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया था।

आस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक कमिंस ने दो विकेट लिए हैं। लॉयन ने एक विकेट झटका है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 336 रनों पर रोकते हुए दूसरी पारी में 33 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर सीमित कर दिया था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 19, 2021 • 10:52 AM

 

Trending

Advertisement


Advertisement