CWC19: भारतीय गेंदबाजों का कहर, साउथ अफ्रीकी टीम केवल 227 रन ही बना सकी
5 जून। वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मैच में भारत के गेंदबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की और 50 ओवर में साउथ अफ्रीका को 227 रनों पर रोक दिया। साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन ही बना
5 जून। वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मैच में भारत के गेंदबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की और 50 ओवर में साउथ अफ्रीका को 227 रनों पर रोक दिया। साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन ही बना सकी।
भारत के युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार (2) और कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला।
Trending
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन क्रिस मॉरिस ने 42 रन बनाए। डेविड मिलर 31 रन की पारी खेली। इसके अलावा आंदिले फेहुक्वायो 34 और कागिसो रबाडा ने नाबाद रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।