कंन्फर्म ! भारत में डे-नाईट टेस्ट नहीं होगा..
3 जुलाई (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट प्रेमियो को एक खबर से काफी निराशी मिली है। भारत के क्रिकेट प्रशंसकों को डे नाइट टेस्ट मैच का अनुभव अब नहीं मिलेगा। क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज में डे-
3 जुलाई (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट प्रेमियो को एक खबर से काफी निराशी मिली है। भारत के क्रिकेट प्रशंसकों को डे नाइट टेस्ट मैच का अनुभव अब नहीं मिलेगा। क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज में डे- नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला जाएगा।
इसकी पुष्टि उस वक्त हो गई जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में एक भी डे-नाईट टेस्ट को शामिल नहीं किया गया है। कयास ये लगाए जा रहे थे कि बीसीसीआई दलीप ट्रॉफी में पिंक बॉल के इस्तेमाल करने के बाद डे-नाईट टेस्ट करा सकती है। आपको बता दे कि बीसीसीआई के एक अधिकारी हवाले से ये खबर आई थी कि भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में एक डे-नाईट टेस्ट हो सकता है। यहां तक कि बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख सौरव गांगुली ने ईडन गार्डेन में मेजबानी की इच्छा भी जाहिर की थी। अब जब भारत-न्यूजीलैंड शेडयूल सामने आ गया तो क्रिकेट प्रेमियो का दिल टूट गया। ये भी पढ़ें► गांगुली चाहते थे डे नाइट टेस्ट मैच भारत में हो
Trending
गौरतलब है बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि हम भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच डे-नाईट टेस्ट कराने के विषय में सोच रहे थे, लेकिन फिर हमने देखा कि हमे इसका अनुभव नहीं है। दलीप ट्रॉफी मैच के बाद ही भारत में डे-नाईट टेस्ट मैच कराने पर विचार किया जा सकता है।
वैसे आपको बता दें कि सौरव गांगुली के अलावा कई ऐसे दिग्गज पूर्व क्रिकेटर चाहते थे कि भारत में भी आधिकारिक तौर पर डे नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत हो जाए।
आपको बता दें कि साल 2015 में 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला डे नाइट टेस्ट मैच खेला गया था।