India vs Australia 2018 (Twitter)
26 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस समय चार मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
दोनों टीमों ने एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया था। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए हैं। केएल राहुल, मुरली विजय,उमेश यादव की जगह मयंक अग्रवाल,रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को मौका मिला है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह ऑलराउंडर मिचेल मार्श को मौका मिला है।