Cricket Image for भारत-पाक फैंस ने सोशल मीडिया पर छेड़ा युद्ध, T20 WC से पहले नकली स्कोरकार्ड वायरल (Image Source: Google)
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्तूबर को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले का इंतज़ार पूरी दुनिया कर रही है। हालांकि, इस महामुकाबले से पहले ही दोनों देशों के फैंस आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सोशल मीडिया पर एक नकली स्कोरकार्ड वायरल हो रहा है जिसको लेकर इन दोनों देशों के फैंस एक दूसरे को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल इस नकली स्कोरकार्ड में देखा जा सकता है कि भारत को विराट कोहली के शतक के दम पर पाकिस्तान पर भारी जीत मिली है। हालांकि, हर कोई जानता है कि स्कोरकार्ड नकली है, जिसके चलते पाकिस्तानी फैंस ने भी सोशल मीडिया पर एडिट करके नकली स्कोरकार्ड शेयर करके भारतीय फैंस को ट्रोल करने की कोशिश की है।
Also Read: Live Cricket Scorecard