भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच ‘फाइनल से पहले फाइनल’ : अब्दुल कादिर
पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को ‘फाइनल से पहले फाइनल’
नई दिल्ली, 03 फरवरी ((CRICKETNMORE)) । पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को ‘फाइनल से पहले फाइनल’ करार दिया है। कादिर ने आज कहा कि सिर्फ एक एशियाई टीम सेमीफाइनल तक पहुंचेगी और उसमें इस मैच की भूमिका अहम होगी। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान दोनों पूल बी में हैं और एक दूसरे से एडीलेड में पहला मैच 15 फरवरी को खेलेंगे।
कादिर ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के अंतिम चार में पहुंचने की ज्यादा संभावना है। एशिया से सिर्फ एक टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी और वह भारत –पाकिस्तान मैच के परिणाम से तय होगा। इसमें जीतने वाली टीम का मनोबल बढेगा और आगे मौका भी। यह फाइनल से पहले फाइनल होगा।’’
Trending
जरूर पढ़ें : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को रौंदा
उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि पिछले रिकार्ड को देखते हुए इसमें भारत का पलड़ा भारी होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ यह नया मैच है और दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका होगा। एडीलेड के मैदान को देखते हुए जो टीम बाद में बल्लेबाजी करेगी, उसके पास सुनहरा मौका होगा।’’ कादिर ने यह भी कहा कि भारत को वर्ल्ड कप में आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पिछले वर्ल्ड कप के प्लेयर आफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह की कमी खलेगी जो टीम में जगह नहीं बना सके। उन्होंने कहा, ‘‘ एशियाई टीमों को इस तरह की गलतियां करने की आदत है। मैं तो हैरान हूं कि सहवाग और युवराज जैसे खिलाड़ियों को टीम में नहीं रखा गया। उनके रहने से विरोधी गेंदबाजों पर मनोवैज्ञानिक दबाव तो पड़ता ही, साथ ही वे चार गेंदबाजों के साथ उतरने का विकल्प भी देते। युवराज ने पिछले वर्ल्ड कप में बायें हाथ से बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी की थी।’’
(ऐजंसी)